Ligament Treatment: शुक्रवार को भीषड़ सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। ऋषभ पंत को अब ICU से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पैर के लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए BCCI उन्हें विदेश भेजने का फैसला भी ले सकती है।
ऋषभ पंत की जान बालबाल बच गई
गौरतलब हो कि ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जाते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। ऋषभ पंत को झपकी आ गई थी और अनियत्रिंत होकर उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई थी। हादसा इतना भयानक था कि कार जलकर खाक हो गई थी। हादसे में ऋषभ पंत की जान बालबाल बच गई। इस भीषण सड़क एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को कई गहरी चोटें आई हैं। उनके सिर में दो कट आए, उनके दाहिने पैर के घुटने का लिगामेंट भी टूट गया।
कुछ महीनों तक मैदान पर नहीं दिखेंगे
ऋषभ के दाहिने हाथ की कलाई, एड़ी और अंगुठे में भी चोट आई है। उनकी पीठ पर भी कई जगह चोट के गहरे निशान हैं। उनकी इन गंभीर चोटों को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह अगले कुछ महीनों तक मैदान पर नहीं दिखेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत 6 महीने के लिए क्रिकेट मैदान से दूर हो सकते हैं । वहीं वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज और IPL से भी बाहर हो सकते हैं। ऋषभ पंत के ठीक होने के बाद उन्हें मैदान पर वापसी के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
विजिटर्स की वजह से रेस्ट नहीं कर पा रहे
ऋषभ के घरवालों का कहना है कि लगातार विजिटर्स की वजह से ऋषभ ठीक से रेस्ट नहीं कर पा रहे हैं। हॉस्पिटल की मेडिकल टीम का भी यही कहना है कि ऋषभ को जल्दी रिकवर होने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम की बेहद जरूरत है लेकिन लगातार विजिटर्स उनसे मिलने आ रहे हैं।
ये भी पढ़े- MP Weather update: प्रदेश में सर्दी का सितम! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 10 डिग्री तक लुढ़का पारा
Comments (0)