IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अंतगर्त दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी बीच टेस्ट मैच में विराट के आउट होने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत आगे खेलना शुरू किया। जल्द दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का डटकर सामना करते नजर आए, लेकिन वे जिस तरह आउट हुए ,वो विवादित बन गया । बता दें कि थर्ड अंपायर द्वारा विराट को आउट देने पर भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी इस फैसले को लेकर निराश नजर आई।
बैट-पैड का संपर्क एकसाथ, फिर कैसे आउट हुए विराट?
बता दें कि शनिवार को विराट आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बैटिंग कर रहे थे। 50वें ओवर के तीसरे गेंद पर विराट 44 रन बनाकर मैथ्यू कुहनेमैन की गेंदबाजी पर LBW हो गए। आस्ट्रेलिया के जोरदार अपील करने पर फिल्ड अंपायर नितिन मेनन बिना किसी झिझक के उंगली उपर कर, विराट को आउट करार दे दिया। फिर कोहली ने भी रिव्यू लेने में बिल्कुल देरी नहीं की। विराट को यकिन था कि वे आउट नहीं होंगे। दरअसल अंपायर रिव्यू में साफ तौर पर देखा गया कि बॉल का बैट-पैड से एक ही समय संपर्क हुआ।
आपको बता दें क्रिकेट नियम के अनुसार इस स्थिती में आउट करार नहीं दिया जा सकता है। विराट के रिव्यू पर थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने फैसला देने से पहले काफी बार रिप्ले देखा। इसके बाद रिव्यू प्रक्रिया आगे बढ़ाया गया और स्टंप्स चेक किया गया जिसमें गेंद विकेटों से जाकर लग रही थी। ऐसे में थर्ड अंपायर के पास कोई स्पष्ट सबूत नहीं था, जिसके बाद विराट को आउट करार दे दिया गया।
कुर्सी पर हाथ मार भड़ास निकाकते दिखे विराट
इसी वाक्या को लेकर न ही विराट कोहली और भारतीय ड्रेसिंग रुम खुश दिखा। ड्रेसिंग रूम के भीतर विराट कोहली की झुंझलाहट साफ नजर आई। विराट कुर्सी पर हाथ मारकर वह अपनी भड़ास निकालते दिखे। वहीं कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी बार-बार टीवी पर इस विकेट का रिप्ले देख रहे थे। सभी को उम्मीद थी कि विवादित फैसला उनके पक्ष में जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं । बता दें कि क्रिकेट जगत के विशेषज्ञ भी इस बात से सहमत थे कि यह एक बहस का विषय था और शायद बल्लेबाज के पक्ष में जाना चाहिए था।
ये भी पढ़े- Russia-Ukraine War: रूस ने फिर यूक्रेन पर दागे मिसाइल, दो विस्फोटों की आई आवाज, बिजली आपूर्ति हुई बाधित
Comments (0)