भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus test) के बीच कल यानि 9 मार्च को अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले दिन का खेल देखेंगे।
मौजूद रहेंगे दोनों देश के पीएम
चौथे टेस्ट के पहले दिन पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी मैदान में मौजूद रह कर खेल का लुत्फ उठाएंगे। मैच की पूर्व संध्या पर मोदी और एंथोनी दोनों बुधवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद वे खेल की सुबह स्टेडियम जाएंगे और टॉस के समय मैदान पर मौजूद रहेंगे। दोनों नेता स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से भी मिलेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजान
नरेन्द्र मोदी खेल स्टेडियम में गुरुवार को बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है। जिसके कारण अहमदाबाद पुलिस ने स्टेडियम और शहर के आसपास के इलाकों की सुरक्षा के लिए 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, सेक्टर 1 नीरज बडगुजर ने कहा कि "हमारे पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम 9 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट मैच देखेंगे। पुलिस ने सुरक्षा संबंधी सभी इंतजाम पहले से ही पूरे कर लिए हैं। हमने स्टेडियम और अन्य जगहों की सुरक्षा के लिए करीब 200 पुलिस अधिकारियों और 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।”
2-1 से आगे चल रहा है भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है (Ind vs Aus test) जिसमें भारत 2-1 से आगे चल रहा है। मेजबान भारत ने पहले दो टेस्ट नागपुर और दिल्ली में बड़े अंतर से जीते वहीं इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि इंदौर टेस्ट में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी ओर भारत को जून 2023 में ओवल में खेले जाने वाले WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए चौथे वनडे को जीतना जरुरी है।
दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने माणिक शाह, शपथग्रहण में शामिल हुए पीएम मोदी
Comments (0)