लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने बुधवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक कर सरकार गठन को लेकर चर्चा की। अब अगली बैठक 7 जून को बुलाई गई है, जिसमें एनडीए की संसदीय दल के नेता शामिल होंगे। वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे के आने के बाद उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बड़ा बयान दिया है।
1962 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि...
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 1962 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि, कोई गठबंधन तीसरी बार देश में अपनी सरकार बना रहा है। उन्होंने कहा कि, देश में एनडीए की तीसरी बार सरकार बन रही है जो अपने आप में ही ऐतिहासिक है। आगे बोलते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिला यह जनादेश प्रधानमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों पर आधारित है।
महेंद्र भट्ट ने साधा इंडी गठबंधन पर निशाना
महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, इस लोकसभा के चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का भी आधार है। वहीं इंडी एलाइंस पर हमला बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि, पूरी इंडी एलाइंस के आंकड़ों को भी मिला दें तो भी वह बीजेपी के बहुमत के आंकड़े से बहुत पीछे है।
Comments (0)