उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो गई, इसी के साथ प्रदेश में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने चार धाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों की दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने चार धाम यात्रा पर आने वाले 50 साल से बड़ी उम्र के लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर खास फोकस रखने को कहा है।
उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो गई, इसी के साथ प्रदेश में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है।
Comments (0)