लखनऊ: प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार होटल निर्माण में तमाम सहूलियतें देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए बिल्डिंग बायलॉज बदलने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब आवासीय क्षेत्र में नौ मीटर चौड़ी सड़क के किनारे भी 20 कमरों का होटल बनाया जा सकेगा। बड़ा होटल बनाने के लिए न्यूनतम हजार के बजाए 500 वर्गमीटर ही जमीन चाहिए होगी, जिससे कम जगह में ज्यादा कमरे बनाए जा सकेंगे। 20 कमरे तक के होटल निर्माण में भूतल पर सामने पांच मीटर ही जगह छोड़नी होगी, बशर्ते पार्किंग और सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखा गया हो।
प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार होटल निर्माण में तमाम सहूलियतें देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए बिल्डिंग बायलॉज बदलने का निर्देश दिया है।
Comments (0)