बारिश की वजह से गांगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है...वाराणसी में गंगा नदी रौद्र रूप ले रही है...घाट की सीढियां भी पानी में डूब गई हैं.. पूजा स्थल भी डूब गए हैं...ऐसे में गंगा आरती का स्थान भी बदला जा सकता है...
पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का असर-
दरअसल पहाड़ी क्षेत्रों लगातार बारिश का दौर जारी है...जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है...यूपी में गंगा नदी उफान मार रही है....लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से वाराणसी में गंगा घाट की चार सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं...घाट किनारे के मंदिर डूब गए हैं..सिंधिया घाट स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर का गर्भगृह जलमग्न हो गया है।
गंगा का जलस्तर 24 घंटे में 86 सेंटीमीटर बढ़ गया है... गंगा का जलस्तर दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। पानी लगातार इसी तरह बढ़ता रहा तो पानी शीतला माता के चरणों को छू जाएगा...राजा हरिश्चंद्र घाट से लेकर मणिकर्णिका घाट तक पहुंचने का रास्ता बंद हो चुका है।
बारिश की वजह से गांगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है...वाराणसी में गंगा नदी रौद्र रूप ले रही है...घाट की सीढियां भी पानी में डूब गई हैं.. पूजा स्थल भी डूब गए हैं...ऐसे में गंगा आरती का स्थान भी बदला जा सकता है...
Comments (0)