कर्णप्रयाग: वर्ष 2026 में प्रस्तावित एशिया की सबसे लंबी पैदल यात्रा नंदादेवी राजजात अब 2027 में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी नंदादेवी राजजात समिति के पदाधिकारियों ने कर्णप्रयाग में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।
23 जनवरी को यात्रा की घोषणा
राजकुंवर डॉ. राकेश कुंवर ने बताया कि यात्रा को लेकर अभी तैयारियां पूरी नहीं हुई हैं। इस कारण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यात्रा को अगले वर्ष स्थगित किया जाए। समिति की ओर से यह भी बताया गया कि यात्रा की घोषणा 23 जनवरी को नौटी में आयोजित मनोती कार्यक्रम में की जाएगी। उत्तराखंड के चमोली जिले के नौटी से हर 12 सालों में आयोजित होने वाली श्री नंदा देवी राजजात यात्रा का मार्ग अत्यंत दुर्गम और चुनौतीपूर्ण है। समिति ने कहा कि यात्रा मार्ग पर तैयारियां पूरी न होने के कारण यह कदम उठाया गया। डॉ. राकेश कुंवर ने कहा कि नंदादेवी राजजात यात्रा एशिया की सबसे लंबी पैदल यात्रा है, और इसे सुरक्षित व सुचारू रूप से आयोजित करना सर्वोपरि है। समिति ने साफ किया कि यात्रा का आयोजन अब वर्ष 2027 में किया जाएगा, और आगामी कार्यक्रम में इस संबंध में पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
Comments (0)