लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई।बहन की डोली उठने के कुछ घंटों बाद भाई की अर्थी उठी।
गमगीन हुआ सलावत गांव
दरअसल सलावत गांव का संखवार परिवार बेटी की शादी की खुशियों में डूबा था...बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं...अपनी बहन की शादी को लेकर भाई राजीव संखवार बेहद खुश था...राजीव विवाह की रस्मों को खुशी-खुशी निभा रहा था, कि अचानक राजीव को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई...शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।
ये दिल दहला देने वाली घटना जिस समय हुई उसके ठीक एक दिन बाद राजीव की बहन की डोली उठने वाली थी।लेकिन इससे पहले भाई की मौत हो गई।लेकिन रिश्तेदार और बुजुर्गों की सहमति से परिजनों ने शव को घर में रख लिया और रिश्तेदार के घर से बेटी को विदा किया।
Comments (0)