मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला है उनका कार्यकाल खत्म होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाने का फैसला किया है. मनोज कुमार मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. 30 जून को मनोज कुमार मुख्य सचिव का पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे.
मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. यूपी कैडर के आईएएस मनोज कुमार मूल रूप से झारखंड की राजधानी रांची शहर के रहने वाले हैं. मौजूदा समय में के पास कई अहम विभागों की जिम्मेदारी है. प्रदेश सरकार की कई योजनाओं को उन्होंने जमीनी स्तर पर उतारने में अहम भूमिका निभाई है. यही वजह है कि उन्हें अब उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह नोएडा के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. दूसरे कार्यकाल में वह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे.
मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. यूपी कैडर के आईएएस मनोज कुमार मूल रूप से झारखंड की राजधानी रांची शहर के रहने वाले हैं. मौजूदा समय में के पास कई अहम विभागों की जिम्मेदारी है. प्रदेश सरकार की कई योजनाओं को उन्होंने जमीनी स्तर पर उतारने में अहम भूमिका निभाई है.
Comments (0)