New Delhi: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के सातंवें दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी। अखिलेश ने सदन में बोलते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। पेपर लीक मुद्दा, अयोध्या, जाति जनगणना, एमएसपी, ओपीएस, अग्निवीर योजना जैसे कई मुद्दों पर अखिलेश ने बीजेपी सरकार को घेरा। यूपी का जिक्र करते हुए कहा कि जुमला बनाने वालों से विश्वास उठ गया। सपा प्रमुख ने पेपर लीक मामले को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। कहा कि यूपी में परीक्षा माफिया का जन्म हुआ है। अखिलेश ने कहा कि जो किसी को लाने का दावा करते थे, वो खुद लाचार हैं। लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।"
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के सातंवें दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी। अखिलेश ने सदन में बोलते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
Comments (0)