लोहाघाट नगर में 18 दिसंबर से पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर प्रयोग के तौर पर मीना बाजार तिराहे से लेकर जयंती भवन तक सुबह 8:00 से शाम 8:00 तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का नगर के व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा विरोध किया जा रहा था यहां तक की लोहाघाट के कांग्रेसी विधायक खुशाल सिंह अधिकारी वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद करने की मांग को लेकर धरना तक दे चुके हैं।
पुलिस ने किया सर्वे
मामले में एसपी चंपावत अजय गणपति की अध्यक्षता में वन वे व्यवस्था को लेकर नगर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों व आम जनता के साथ एक आम बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी के द्वारा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव दिए गए। एसपी चंपावत अजय गणपति ने कहा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था प्रयोग के तौर पर लागू की गई थी। पुलिस के द्वारा लोगों के बीच जाकर सर्वे कराया गया था। पुलिस कप्तान ने कहा नगर के व्यापारियों ,गणमान्य नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों के साथ पालिका सभागार में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आम बैठक का आयोजन किया गया
वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
बैठक में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सभी लोगों की राय के बाद वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को पूर्व की भांति सिर्फ स्कूल टाइम पर ही लागू किया जाएगा तथा स्कूल की छुट्टी के दिन वन वे ट्रैफिक व्यवस्था से छूट रहेगी। एसपी चंपावत ने कहा जल्द ही वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी तथा ट्रांसपोर्टरो के लिए अलग से योजना तैयार की जाएगी इसके लिए ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने समस्त नगर वासियों ,व्यापारियों व ट्रांसपोर्टरों से व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान सभी लोगों ने सड़क के दोनों और खड़े रहने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग एसपी चंपावत से की तथा बेलगाम बाईकर्स पर रोक लगाने की बात भी कही गई। वन वे ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति स्कूल टाइम में लागू होने के निर्णय पर लोगों ने खुशी जताते हुए इसकी चंपावत का धन्यवाद दिया इस दौरान एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments (0)