मसूरी माल रोड स्थित पिक्चर पैलेस के समीप होटल ड्राइव इन द्वारा सरकारी नाले पर किए गए अवैध निर्माण को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मामले को लेकर संबंधित विभागों पर मिलीभगत के गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। एक ओर जहां नगर पालिका अपनी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है वहीं दूसरी ओर होटल स्वामी द्वारा नियम-कानूनों को दरकिनार कर बिना किसी स्वीकृति के निर्माण कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है।
उप जिलाधिकारी को जांच के निर्देश
सूचना मिलने पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि होटल परिसर में सरकारी नाले पर अवैध रूप से निर्माण किया गया है। इसके बाद एमडीडीए ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य की सीलिंग के आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह मामला हाल ही में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भी सामने आया था। बैठक के दौरान इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए थे। साथ ही सरकारी नालों से अतिक्रमण हटाने और बरसात के मौसम में संभावित आपदाओं से आम जनता को राहत दिलाने के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल बनाकर ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर पालिका की भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन और नालों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो। फिलहाल प्रशासनिक कार्रवाई के बाद होटल निर्माण को सील कर दिया गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किए जाने की तैयारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अवैध निर्माणों से बरसात के दौरान जलभराव और आपदा का खतरा बढ़ जाता है इसलिए प्रशासन को सख्ती से नियमों का पालन कराना चाहिए।
Comments (0)