शीतकालीन पर्यटन स्थली औली और गोरसों बुग्याल सहित ज्योतिर्मठ क्षेत्र में 31 दिसंबर का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास से मनाने के बाद, नववर्ष 2026 के पहले दिन पर्यटकों ने इन क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। सर्द मौसम और बादलों से भरे आसमान के बीच, औली, गोरसों बुग्याल, अंब्रेला लेक, कुंवारी पास, खुलारा, पांगरचुला, गुलिंग, नीति वैली और भविष्य बदरी क्षेत्र के आसपास के दर्शनीय स्थलों की सैर करते हुए पर्यटकों ने इन हसीन वादियों का दीदार किया।
नववर्ष के आगाज पर यहां देश और विदेश से आए सैलानी हॉर्स राइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, ट्रैकिंग, हाइकिंग, एडवेंचर एक्टिविटी और बर्ड वॉचिंग में मग्न नजर आए। खासकर उन पर्यटकों में उत्साह था, जो बर्फबारी की उम्मीद लेकर यहां पहुंचे थे। इन पर्यटकों में न केवल देश के विभिन्न प्रांतों से आए लोग शामिल थे, बल्कि विदेशों में रहने वाले NRI परिवारों ने भी गढ़वाल हिमालय की हसीन वादियों का जमकर लुत्फ उठाया।
औली GMVN चेयर लिफ्ट की आकर्षकता
औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित चेयर लिफ्ट पर्यटकों की पहली पसंद बनी रही। पर्यटकों के लिए यह एक प्रमुख आकर्षण बना हुआ है, जहां से उन्हें बर्फ से ढकी पहाड़ियों का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है। औली GMVN चेयर लिफ्ट प्रभारी राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि "हम औली आने वाले प्रत्येक पर्यटक को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर हैं। हमारा पूरा चेयर लिफ्ट स्टाफ अतिथि देवो भव की परंपरा का पालन करते हुए पर्यटकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करता है।"
बर्फबारी की उम्मीद
राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने यह भी कहा कि "अगर हल्की बर्फबारी हो जाती तो यहां का नजारा ही बदल जाता, और यह औली के सौंदर्य को और बढ़ा देता।" बर्फबारी के कारण यह क्षेत्र और भी आकर्षक बन जाता है, जिससे सैलानी और अधिक प्रभावित होते हैं।
आध्यात्मिक और प्राकृतिक अनुभव
नववर्ष के पहले दिन, सैलानियों ने न केवल एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लिया, बल्कि गोरसों बुग्याल, औली, और आसपास के अन्य धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों की भी सैर की। यह स्थल न केवल अपने साहसिक खेलों के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि इनकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर भी सैलानियों को आकर्षित करती है। गौरतलब है कि औली और गोरसों बुग्याल का शीतकालीन पर्यटन, यहां आने वाले पर्यटकों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है, जो सर्दी और बर्फ के बीच एडवेंचर और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं।
Comments (0)