सरकार की ओर से महिलाओं के निवेश को बढ़ावा देने के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकेगा.
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) और बैंक सावधि जमा (FD) एक सुरक्षित निवेश करने की स्कीम्स हैं. MSSC की स्कीम को खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. यदि आप एक महिला निवेशक हैं. या फिर आपके घर में कोई महिला है जो निवेश करने का प्लान कर रही हैं, तो यह खबर आपको लिए ही है. आपको बताते हैं कि MSSC और बैंक एफडी कहां पर आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा.
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम
महिला सम्मान बचत योजना की शुरुआत सरकार की ओर से महिलाओं को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है. यह स्कीम 2 साल में मेच्योर हो जाएगी. स्कीम 31 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगी. इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से निवेश पर एक फिक्स ब्याज दिया जाता है. सरकार इस स्कीम के तरह सालाना 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. ब्याज तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में खाते में जमा किया जाएगा और खाता बंद होने पर भुगतान किया जाएगा. सबसे खास बात है कि इस स्कीम में 1,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.
Comments (0)