नए साल की शुरुआत के साथ ही 1 जनवरी 2025 से देशभर के नागरिकों पर असर डालने वाले कई नियामक और फाइनेंशिय चेंज हो गए हैं। EPFO के प्रोसेस से लेकर LPG प्राइसिंग तक और UPI में बदलाव से नए साल में आपके बजट पर असर पड़ सकता है। यहां पर हम आपको उन बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो 1 जनवरी से हुए हैं।
किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे
1 जनवरी, 2025 से EPFO पेंशन विड्रॉल के प्रोसेस को आसान बनाने जा रहा है। अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे। पहले इसके लिए एक्सट्रा वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार EPFO जल्द एक एटीएम कार्ड जारी करेगा, जिससे मेंबर 24 घंटे पैसे निकाल सकेंगे। इसके अलावा, इस साल ईपीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन की लिमिट हटाए जाने की उम्मीद है।
MFA जरूरी कर दिया जाएगा
जीएसटी पोर्टल पर बेहतर सुरक्षा के लिए टैक्सपेयर के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) जरूरी कर दिया जाएगा। इसके अलावा, ई-वे बिल (EWBs) केवल 180 दिन से पुराने नहीं हुए मूल दस्तावेजों के लिए ही जेनरेट किये जा सकेंगे।
पेमेंट करने की लिमिट बढ़ गई
RBI से एक हालिया सर्कुलर के अनुसार आज से UPI 123Pay से पेमेंट करने की लिमिट बढ़ गई है। इसका यूज फीचर फोन यूजर ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं। अभी तक पेमेंट करने की लिमिट 5000 रुपये की थी लेकिन आज से इसको बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, आरबीआई ने किसानों के लिए बिना कोई संपत्ति गिरवी रखे मिलने वाले लोन की लिमिट 1.60 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है।
वीजा अपॉइंटमेंट मुफ्त
1 जनवरी, 2025 से भारत में गैर-इमिग्रेशन वीजा आवेदन करने वाले लोगों को एक बार वीजा अपॉइंटमेंट को मुफ्त में फिर से तय करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसके बाद अगर आप दोबारा अपॉइंटमेंट बदलना चाहते हैं तो आपको दोबारा आवेदन करना होगा और वीजा फीस फिर से देनी होगी। इस नियम का मकसद वीजा आवेदन के प्रोसेस को आसान बनाना है। साथ ही अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया में अनुशासन बनाए रखना है।
Comments (0)