केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के बाद एमपी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है। पार्टी कार्यालय में बीजेपी की फॉलोअप बैठक चल रही है, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद हैं।
2023 का विधानसभा चुनाव सभी मिलकर लडेंगे
इस बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान सामने आया हैं। बैठक पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि, पार्टी के विजन और चुनाव की दृष्टि से बैठक हो रही हैं। बूथ विजय संकल्प अभियान पर चर्चा चल रही है । तय होने के बाद अभियान की शुरुआत होगी। वहीं सीएम शिवराज के नेतृत्व में संकल्प अभियान पर उन्होंने कहा कि, यह पार्टी का विषय है, इस पर बाद में चर्चा होगी। वहीं आगे जब पत्रकारों ने कुलस्ते से सवाल किया कि, अमित शाह के नेतृत्व में चुनाव लड़गे तो उन्होंने कहा कि, पार्टी तय करेगी और सभी मिलकर चुनाव लडेंगे।
दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे - विजयवर्गीय
वहीं इस बैठक को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे पर बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, बीजेपी का कोई भी राष्ट्रीय नेता आता है तो कुछ ऐसी बातें कहकर जाता है, जिससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। राष्ट्रीय नेताओं का चुनाव कराने का लंबा अनुभव रहता है । अमित शाह जी आए हमारे साथ बैठे तो हमारी ऊर्जा का भी संचार हुआ। सभी ने साथ बैठकर विजय संकल्प लिया है और दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे ।
Comments (0)