प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार के कार्यों का उल्लेख किया गया। औषधीय पौधों पर वर्षों से किए गए उनके शोध और दस्तावेजीकरण को राष्ट्रीय मंच से सराहना मिलने पर पन्ना सहित पूरे प्रदेश में गर्व और उत्साह का माहौल है।
125 से अधिक औषधीय पौधों का किया दस्तावेजीकरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के दक्षिण वन मंडल में पदस्थ बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार के उल्लेखनीय कार्यों का उल्लेख किया। श्री अहिरवार ने अपने वन सेवा कार्यकाल के दौरान जंगलों में पाई जाने वाली 125 से अधिक औषधीय वनस्पतियों की पहचान कर उनके स्थानीय नाम, औषधीय गुण, वैज्ञानिक उपयोग एवं पारंपरिक उपचार पद्धतियों से जुड़ी जानकारी का व्यवस्थित संकलन किया है।
औषधीय ज्ञान पर प्रकाशित हुई पुस्तक
बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार द्वारा संकलित इस महत्वपूर्ण जानकारी को संरक्षित एवं जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा “दक्षिण पन्ना के महत्वपूर्ण औषधीय पौधे” नामक पुस्तक प्रकाशित की गई है। यह पुस्तक वनकर्मियों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों तथा आयुर्वेद व औषधीय विज्ञान से जुड़े लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रही है और जैव विविधता संरक्षण की दिशा में अहम पहल मानी जा रही है
वोकल फॉर लोकल की भावना को मिली मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस तरह के प्रयास वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करते हैं तथा देश की पारंपरिक ज्ञान परंपरा और वन संपदा के संरक्षण में सहायक हैं। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय मंच से किए गए इस उल्लेख से पन्ना जिले सहित पूरे मध्य प्रदेश में हर्ष और गर्व का वातावरण है।
Comments (0)