मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में गुरुवार आधी रात को बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंस गया। हादसे क बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इनमें मुख्य रूप से भारी वाहनों का गुजर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बैरसिया एसडीएम और नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया है। मौके का मुआयना करने के बाद निर्णय लिया गया कि मरम्मत किए जाने तक यानी आगामी कई दिनों के लिए पुल पर खासतौर पर भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जाए। ऐसे में इस मार्ग से खास तौर पर भोपाल जिले के बैरसिया और राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ का संपर्क टूट गया है। हालांकि, वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही की व्यवस्था जारी है।
बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर बने 49 साल पुराना पार्वती नदी का पुल बीती रात क्रैक होकर धंस गया। घटना के बाद से पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।
Comments (0)