भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार का लोकपथ ऐप, जिससे लोग सड़कों की खराब हालत की शिकायत कर सकते हैं, अब पूरे देश में मशहूर हो गया है। यह ऐप हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' में दिखाया गया। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस ऐप के बारे में एक सवाल पूछा। नरसिंहपुर के रचित कुमार बेल्थरिया ने इसका सही जवाब दिया। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा किया। यह ऐप सिर्फ 6 महीने में ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है।
मध्यप्रदेश के लोकपथ ऐप ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में जगह बनाई है। इस ऐप से लोग क्षतिग्रस्त सड़कों की शिकायत कर सकते हैं।
Comments (0)