मध्यप्रदेश सरकार बंद सड़क परिवहन निगम के स्थान पर नए सिरे से यात्री बस सेवा शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सीएम हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मुद्दे को अगली बैठक में लाने के निर्देश दिए। कहा जा रहा है कि प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद राज्य में नई यात्री बस सेवा के संचालन की प्रक्रिया तेज होगी।
कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एमपी में नई यात्री बसें सेवा के संचालन में यात्री सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जरूरत और इंटरसिटी मार्गों के महत्व को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन किया जाए।’ उन्होंने कहा कि टिकट बुकिंग और बस ट्रैकिंग की सुविधा यात्रियों को मिले। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जल्द यात्री बस सेवा शुरू की जाए। जो बस ऑपरेटर परमिट के नियम शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश सरकार बंद सड़क परिवहन निगम के स्थान पर नए सिरे से यात्री बस सेवा शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सीएम हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।
Comments (0)