इंदौर, शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के घर और रिश्तेदार के यहां प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी। दिल्ली से आए 40-50 अफसरों की टीम ने क्रिप्टो करंसी व डिब्बा कारोबारी अग्निहोत्री को एयरपोर्ट पर रोका। वे दुबई जाने की तैयारी में थे। मनी लॉन्ड्रिंग के तहत क्रिप्टो करंसी और डिब्बा कारोबार पर ईडी की खास नजर है। इस कारोबार में लिप्त अग्निहोत्री को पकड़कर ईडी सिरपुर पहुंची। घर की सर्चिंग की। टीम को कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, ज्वेलरी और लाखों रुपए नकद मिले हैं। गोलू के साथ सहयोगी विपुल को भी पकड़ा है। पूछताछ की जा रही है। हालांकि ईडी ने अधिकृत पुष्टि नहीं की है। ईडी की एक टीम टोरी कॉर्नर स्थित अग्निहोत्री के ससुराल भी पहुंची और क्रिप्टो, डिब्बा कारोबार से जुड़े व्यापार की जानकारी ली। एक साल पहले गोलू ईडी के निशाने पर तब आए, जब बड़ी राशि दुबई में लगाई। दुबई के अलावा मुंबई, दिल्ली, भोपाल में भी गोलू का कारोबार फैला है।
शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के घर और रिश्तेदार के यहां प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी। दिल्ली से आए 40-50 अफसरों की टीम ने क्रिप्टो करंसी व डिब्बा कारोबारी अग्निहोत्री को एयरपोर्ट पर रोका।
Comments (0)