CG NEWS : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टी सक्रिय हो गई है। राष्ट्रीय नेतृत्व का बैक टू बैक दौरा जारी है। शनिवार को राहुल गांधी ने बस्तर के भानुप्रतापपुर और फरसगांव में बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि को 7000 रुपए प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रतिवर्ष किया जाएगा। इसके अलावा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को अब 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर अब 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यें घोषणाएं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव विधानसभा में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए की है।
MP/CG
Comments (0)