रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित शासकीय डेंटल कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। डेंटल कॉलेज परिसर से लेकर आंबेडकर अस्पताल तक छात्रों ने पैदल मार्च निकालकर शासन के खिलाफ जोरदार विरोध जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र धरने पर भी बैठ गए।
छात्रों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है, जिससे उनमें भारी नाराज़गी है। मुख्य रूप से छात्र स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वर्तमान स्टाइपेंड महंगाई के इस दौर में बेहद कम है, जिससे पढ़ाई और दैनिक खर्चों को पूरा करना मुश्किल हो रहा है।
इसके साथ ही छात्रों ने गर्ल्स कॉलेज हॉस्टल के निर्माण की मांग भी उठाई। छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल की कमी के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन कर रहे छात्र शासन से केवल मौखिक नहीं बल्कि लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े हुए हैं। छात्रों ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
छात्रों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है और चेतावनी दी है कि अगर शासन ने जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
फिलहाल डेंटल कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, वहीं प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।
Comments (0)