केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जनपद हरिद्वार में होने वाले विभिन्न वीआईपी कार्यक्रमों के मद्देनज़र हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में सुरक्षा ब्रीफिंग आयोजित की गई। उत्तराखंड के आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) एस.के. मीणा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि पूरे दौरे को सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापक और अभेद्य सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
खुफिया तंत्र पूरी तरह सक्रिय
सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आईजी एस.के. मीणा ने जानकारी दी कि वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के तहत विभिन्न जनपदों से बुलाए गए 700 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, जबकि खुफिया तंत्र को भी पूरी तरह सक्रिय रखा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीआईपी प्रोटोकॉल के चलते रूट और कार्यक्रम स्थलों से जुड़ी जानकारियां साझा नहीं की जा सकतीं, लेकिन पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईजी ने कहा कि गृहमंत्री के संभावित सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी गतिविधियों पर वरिष्ठ अधिकारियों की सीधी निगरानी रहेगी।
Comments (0)