मध्यप्रदेश के इंदौर से BJP विधायक रमेश मेंदोला समय-समय पर अपनी मांग ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया माध्यम से बुलंद कर चुके हैं, जहां अब एक बार फिर विधायक रमेश मेंदोला ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है। संसद में राहुल गाँधी ने वीर सावरकर को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की तो इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल की दादी इंदिरा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री का हवाला देकर वीर सावरकर को भारत रत्न से अलंकृत करने की मांग कर दी।
पीएम को लिखे पत्र में मेंदोला ने लिखा कि, स्वतन्त्रता के लिए उनके अथक संघर्ष और उनके विराट व्यक्तित्त्व का सम्मान करते हुए लोकसभा में वर्त्तमान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की दादी और इंदिरा फिरोज गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में 1970 में वीर सावरकर जी पर एक डाक टिकिट निकाला था, उनके प्रधानमंत्री रहते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 1983 में वीर सावरकरजी की जीवनी पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई थी ताकि देश के युवा उनके व्यक्तिव से प्रेरणा ले सकें। वीर सावरकर के स्मारक के लिए आर्थिक सहायता देते हुए लिखे पत्र में इंदिरा फिरोज गांधी ने उन्हें भारत का महान सपूत बताया था।
विधायक रमेश मेंदोला ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है।
Comments (0)