CG NEWS : कांकेर। नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी ने पर्चे में लिखा है कि सियासी दलों ने वादाखिलाफी किया है, जनता के मूलभूत समस्याओं को लेकर कुछ नहीं किया इसलिए सत्ता हासिल करने के लिए होने वाले इन चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी दौरे का बहिष्कार किया है। जारी प्रेस नोट में लिखा गया है कि यह चुनाव झूठा है। जनता को फिर एक बार अपने झूठे वादों से दिग्भ्रमित करते हुए, मूर्ख बनाते हुए सत्ता तो हासिल करने की कोशिश मात्र है। नक्सलियों ने लिखा है भाजपा हो या कांग्रेस सत्ता में रहते हुए अपने एजेंडे पर यानी अपने वर्ग के हितों के लिए ही काम किया है। चुनावों से पहले ग़रीबों के समस्याओं को लेकर किए गये सभी लोकलुभावने वादों से इन सत्ताधारी पार्टियों पर मुखरने का आरोप लगाया है।
Comments (0)