एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही नेताओं के दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है। इसी क्रम में अब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा का नाम जुड़ गया है।
गिरिजाशंकर शर्मा को कमलनाथ ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने आज यानी की रविवार दोपहर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय भोपाल पहुंचे थे। यहां पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बीजेपी नेता को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
गिरिजाशंकर शर्मा 2 बार विधायक रह चुके हैं
आपको बता दें कि, नर्मदापुरम की राजनीति में खासा दखल रखने वाले गिरिजाशंकर शर्मा 2 बार विधायक रह चुके हैं। वह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के बड़े भाई हैं। वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं नर्मदापुरम के साथ-साथ टीकमगढ़ में भी बीजेपी को झटका लगा है। टीकमगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता श्याम रत्न भक्ति तिवारी और जिला पंचायत सदस्य मोहिनी तिवारी ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
Comments (0)