मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने मंत्रालय में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी का शुभांरभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 30 जिलों के 33 लाख छात्रों को स्कूल ड्रेस की राशि करीब 137 करोड़ रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर की। इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग के उल्लास कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए मोबाइल एप की शुरूआत भी की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में भी उन्नत तकनीक का उपयोग करते हुए करीब एक लाख 25 हजार बच्चों को प्राइवेट स्कूल में प्रवेश-पत्र उपलब्ध कराये गये हैं।
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने मंत्रालय में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी का शुभांरभ किया।
Comments (0)