राजधानी रायपुर के टैगोर नगर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भीषण आग लग गई है। आग लगने के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।बताया जा रहा है कि आग कार्यालय के भंडार कक्ष में लगी, जहां महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज रखे गए थे।
अहम दस्तावेज जलकर खाक
देखते ही देखते लपटें फैल गईं और आसपास के हिस्सों तक आग पहुंच गई। आग की चपेट में आने से कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं, जिससे बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस और विभाग की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। घटना के बाद से ही शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
Comments (0)