जगदलपुर में कालीपुर स्थित तालाब में स्कॉर्पियो वाहन डूब गई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है 17 जनवरी की रात सभी युवक क्रिकेट खेलकर जगदलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
3 युवकों की मौत, 4 घायल
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वाहन को तालाब से बाहर निकाला। इस हादसे में 3 लोगों की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
हादसे की जांच की जा रही
ASP ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान मनीष नेवर , शेखर और भावेश नागे के रूप में हुई है। सभी मृतक जगदलपुर के निवासी थे। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Comments (0)