MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। चुनावों को देखते हुए हर पार्टी जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही है। जहां बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए खूब जनसभाएं व प्रचार कर रही तो विपक्षी दल कांग्रेस भी कहीं कम नहीं है। कांग्रेस 2028 के विधानसभा चुनाव को दोहराने के झटपटा रही है। इसके साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोंप लगा रहे हैं। इसी क्रम में राम मंदिर विवाद को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
एमपी चुनाव में हुई राम मंदिर की एंट्री
देश में चुनाव हो और राम, राम मंदिर, हिंदू धर्म और पाकिस्तान की एंट्री ने हो ये कैसे हो सकता है। वहीं एमपी चुनाव में एक बार फिर चुनावी मुद्दा राम मंदिर बनता जा रहा है। दरअसल, बीजेपी तरफ से इंदौर में राम मंदिर के साथ पीएम मोदी का पोस्टर लगाया गया है। जिस पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए आचार संहित के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। वहीं बीजेपी ने इस मामले पर कहा कि, कांग्रेस राम व राम मंदिर विरोधी है।
राम मंदिर विवाद पर बोले दिग्विजय सिंह
वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सनातन और राम मंदिर विवाद पर कहा कि, वे ( बीजेपी) चुनाव आयोग के आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं । इसके अलावा राज्य में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि, महंगाई तो प्रदेश में है और महंगाई बढ़ती जा रही है इसके साथ ही हाल ही में केरल में फिलीस्तीन नेता के वर्चुअल रैली को संबोधित करने और सीरियल ब्लास्ट के बाद कांग्रेस के इंडेयरेटली समर्थन होने पर भारतीय जनता पार्टी के आरोप पर कांग्रेस के दिग्गज नेता व एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि, झूठ, झू,ठ झूठ।
Comments (0)