मध्य प्रदेश में जैसे - जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है चुनावी माहौल में पलटवार का सिलसिला और तेज हो गया है। इसी कड़ी में प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं के जमावड़े पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एमपी बीजेपी पर तंज कसते कहा कि भाजपा की सामूहिक विदाई का समय आ गया है। कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं, क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है। ये बात अलोकतांत्रिक भाजपा की समझ में नहीं आयेगी। उन्होंने आगे कहा मध्य प्रदेश बीजेपी दिखावटी चुनाव लड़ रही है। बीजेपी नेताओं के बयान से साफ पता चल रहा है प्रदेश में कांग्रेस को जन समर्थन मिल रहा है और इससे नेता हताश हो रहे है।
कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं, क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है।
Comments (0)