सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर विरोध जता रही है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा तो वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा पत्र
गोविंद सिंह ने पटवारी परीक्षा के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र उन्होंने इस पत्र के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह से मांग की है कि, पटवारी परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की जाए। वहीं उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए है। उन्होंने कहा कि, रिजल्ट देखकर ऐसा लगता है कि, बड़ी गड़बड़ी हुई है,कमलनाथ ने किया ट्वीट
पटवारी परीक्षा परिणाम पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्विट कर लिखा कि, प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के समाचार सामने आ रहे हैं। कई टॉपर एक ही सेंटर पर परीक्षा देकर सफल हुए बताए जा रहे हैं। एक बार फिर फ़र्ज़ीवाडे के तार बीजेपी से जुड़े दिख रहे हैं। व्यापाम, नर्सिंग, आरक्षक भर्ती, कृषि विस्तार अधिकारी और ऐसी ही कितनी ही भर्ती परीक्षाओं ने अंत में घोटाले का रूप लिया है। पीसीस चीफ ने आगे लिखा कि, नौकरी देने के नाम पर भर्ती घोटाला करना शिवराज जी की सरकार का चरित्र बन गया है। इनसे तो जाँच की माँग करना भी बेकार है क्योंकि हमेशा बड़ी मछलियों को बचा लिया जाता है। मेरी माँग है कि कोई स्वतंत्र एजेंसी मामले की जाँच करे और उन लाखों बेरोज़गारों के साथ न्याय करे जो इन प्रतियोगी और भर्ती परीक्षाओं में शामिल होते हैं। मध्य प्रदेश अब भ्रष्टराज से मुक्ति चाहता है।Read More: “राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस के दिए जा रहे धरने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली चुटकी
Comments (0)