पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश उनका देखा सपना साकार करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की नींव रखेंगे। इससे मप्र यूपी के जिलों में पानी आएगा, समृद्धि बढ़ेगी। मोदी 17 दिसंबर को जयपुर में पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना की सौगात देंगे।इससे गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, आगर मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, मुरैना जैसे 11 जिलों में जल संकट दूर होगा।
इस दूरदर्शी प्रोजेक्ट की परिकल्पना दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी, जो अब शीघ्र साकार होगी।
दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे वे यहां छतरपुर में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की नींव रखने आ रहे हैं
Comments (0)