भोपाल में आईपीएल मैच के फाइनल मैच में सट्टा बाजार बेहद गर्म रहा। इसी के चलते फाइनल मुकाबले के खत्म होने से पहले पुलिस ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए के सट्टे का भांडफोड़ किया है। हबीबगंज एसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि, भोपाल के तीन थानों की पुलिस ने शाहपुरा थाना क्षेत्र से क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर शाहपुरा के स्वर्ण जयंती पार्क के पास स्थित पॉश कॉलोनी स्थित मकान में दबिश दी गई। इस दौरान एक कमरे में सट्टा खेलते युवकों को रंगे हाथों पकड़ा है। मौके पर 10 आरोपियों से करीब 1 करोड से ज्यादा राशि के हिसाब किताब सहित, 25 मोबाईल फोन, 1 कार, 3 लेपटाप, 1 LED TV व टेबलेट बरामद किए गए हैं।
भोपाल में आईपीएल मैच के फाइनल मैच में सट्टा बाजार बेहद गर्म रहा। इसी के चलते फाइनल मुकाबले के खत्म होने से पहले पुलिस ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए के सट्टे का भांडफोड़ किया है।
Comments (0)