एमपी में दलित महिला की संदिग्ध मौत और परिवार की शिकायत सामने आने के बाद प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई। मामले में प्रियंका गांधी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश में एक दलित महिला के साथ घटी ये घटना दिल दहला देने वाली है। भाजपा क लोग संविधान के पीछे पड़े हैं। क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश कि महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े सम्मान के साथ जीवन जीएं।’ कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सागर जिले की खुरई तहसील के बड़ोदिया नौनागिर गांव में संदिग्ध हालात में मृत मिली अंजना अहिरवार के घर पहुंचकर सोमवार को परिजन की शिकायत सुनी। मौके पर एसडीएम और एसडीओपी को बुलाकर मामले की जानकारी ली। उसके बाद वे अंजना अहिरवार की अंत्येष्टि में शामिल हुए।
एमपी के सागर जिले के गांव में संदिग्ध हालात में मृत मिली महिला के मामले पर मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक गरमाई सियासत, प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना
Comments (0)