मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनावी साल में सभी पार्टियां एढ़ी चोटी का जोर लगा रही है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। दो अगस्त से मध्य प्रदेश में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण। नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का काम चलेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश।
मतदाता को नोटिस मिलेंगे
27 जिलों के उप-जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण के अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्य को प्राथमिकता से लें। जहां सेक्टर आफिसर नियुक्त नहीं हुए हैं, वहां इस कार्य को पहले करें। मतदाता को नोटिस देने के बाद ही काटें जाएंगे सूची से नाम। बीएलओ घर-घर जाकर नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेंगे। अगस्त में शनिवार और रविवार को विशेष शिविर लगाएं जाएंगें। दो अगस्त से मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे बूथ आफिसर।Read More: पैरामेडिकल और फार्मासिस्ट स्टाफ ने खत्म की हड़ताल, नर्सों की हड़ताल आज भी जारी
Comments (0)