रीवा सहित मऊगंज में मंगलवार दोपहर गर्मीं ने इस साल के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। जहां मंगलवार दोपहर तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को सर्वाधिक तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया था। यानी मंगलवार का दिन रीवा के लिए इस साल का सर्वाधिक गर्म दिन रहा है। वहीं मंगलवार को अभी तक न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया है।
बस यात्री हुए परेशान
गर्मी की वजह से सबसे अधिक दिक्कत बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है। रीवा के नए बस स्टैंड में यात्री बसों के इंतजार में परेशान होते हुए नजर आए। यात्रियों के मुताबिक एक तो पहले से नौतपा की वजह से जबरदस्त गर्मी है। वहीं घंटों तक बसों के इंतजार ने उनकी समस्या और बढ़ा दी है। बता दें कि मौसम विभाग ने गर्मीं को लेकर पहले ही येलो अलर्ट जारी किया था।
नौतपा का चौथा दिन
नौतपा के चौथे दिन तापमान 45 डिग्री पार कर गया। सड़क पर चलने वाले सभी लोग लू से बचने के उपायों को ध्यान में रखते हुए बाहर निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पताल में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
रीवा में गर्मी को लेकर येलो अलर्ट
बता दें कि रीवा में मौसम विभाग पहले ही गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी कर चुका है। रीवा संभाग के संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने से डॉक्टरों ने भी लोगों को धूप-गर्मी से बचने की सलाह दी है।मौसम विभाग की मानें तो रीवा में 8 जून तक ऐसी ही गर्मी पड़ने वाली है। आने वाले 4 दिनों में रीवा में मौसम का तापमान और बढ़ने वाला है।
आंकड़ा मौसम
18 मई शनिवार- अधिकतम 42, न्यूनतम 28
22 मई बुधवार-अधिकतम 44, न्यूनतम 28
23 मई गुरुवार-अधिकतम 44, न्यूनतम 29
24 मई शुक्रवार-अधिकतम 43, न्यूनतम 31
25 मई शनिवार-अधिकतम 42.3, न्यूनतम 32
26मई रविवार-अधिकतम 43.3, न्यूनतम 31.9
27मई सोमवार वार-अधिकतम 44.7, न्यूनतम 31.9
28मई मंगलवार -अधिकतम 46.1, न्यूनतम 31.9
Comments (0)