MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। चुनावों को देखते हुए हर पार्टी जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही है। इसी कड़ी में पीसीसी चाफ कमलनाथ ने आज फिर ट्वीट कर मध्य प्रदेश की जनता से एक वादा किया है। कांग्रेस सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना ( OPS) का लाभ देगी।
OPS का लाभ
पीसीसी चाफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, हमारे प्रदेश के कर्मचारियों और उनके परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना ( OPS) का लाभ देगी और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए न्याय करेगी। कांग्रेस का लक्ष्य "खुशहाल कर्मचारी–खुशहाल मध्यप्रदेश" है। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।
वरदान स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा योजना
इसी के साथ की कमलनाथ ने कहा कि, "खुशहाल परिवार–खुशहाल मध्यप्रदेश" के विजन को साकार करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं।
कांग्रेस सरकार प्रत्येक व्यक्ति के लिए "स्वास्थ्य का अधिकार कानून" बनाएगी । "वरदान स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा योजना" प्रारंभ करेगी जिसमें हर परिवार का 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जायेगा। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।
प्राकृतिक चिकित्सा से आरोग्य की ओर बढ़ेंगे कदम
आगे कमलनाथ ने लिखा कि, भारत की प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति और योग केवल सरल उपचार पद्धति नहीं है बल्कि आदर्श जीवन पद्धति है। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के लोकव्यापीकरण के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है। कांग्रेस सरकार प्रदेश में "चरक प्राकृतिक चिकित्सा आरोग्यधाम" प्रारंभ करेगी। आरोग्यधाम से आमजन को सरल, सुलभ और सस्ती चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा, साथ ही आरोग्य के लिए आदर्श जीवन पद्धति के ज्ञान का प्रसार आमजन के मध्य होगा। प्राकृतिक चिकित्सा से आरोग्य की ओर बढ़ेंगे कदम। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।
Comments (0)