विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसमें विपक्ष ने राज्य सरकार को सदन के बाहर और भीतर दोनों जगह घेरने की तैयारी की है। सदन में सवालों के जरिए सरकार की घेराबंदी होगी। बाहर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा घेराव होगा। अन्य दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। एआइसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह, मीडिया विभाग प्रमुख पवन खेड़ा भी घेराव में शामिल होंगे। रविवार देर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक में घेराव सहित सदन की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। घेराव में प्रदेशभर से कांग्रेसियों के शामिल होने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश में आज 16 दिसंबर से विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, लेकिन इससे पहले ही यहां सियासी गलियारों में हलचल का दौर है
Comments (0)