उमरिया, जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बीते दिनों 11 हाथियों की मौत हो जाने के बाद वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग ने मिलकर कोदो की फसल को जंगली हाथियों की मौत का जिम्मेदार बता दिया। सभी ने अपनी कमियों को छिपाने के लिए एक स्वर में कोदो की फसल को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं केन्द्र की मोदी सरकार मिलेट्स अर्थात मोटे अनाज की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। उसमें कृषि विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। गांव-गांव घूम कर कृषकों को मोटिवेट करना और कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा जैसी फसलों को बोने के लिए किसानों को तैयार करना शामिल है।
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11 हाथियों की मौत के बाद, वन विभाग ने कोदो की फसल को जिम्मेदार ठहराया। इससे कोदो का बाजार भाव गिर गया, जिससे किसानों को नुकसान हुआ। कृषि विभाग अब कोदो के प्रचार के लिए मेले आयोजित कर रहा है और सरकार से समर्थन की मांग कर रहा है। वहीं बीजेपी विधायक ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
Comments (0)