सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को चौथे दिन जमानत मिल गई है। इससे पहले तीन दिनों से जेल में बंद झोपड़ी वाले विधायक डोडियार और उनके साथ अन्य लोगों को जमानत नहीं मिलने पर विधायक समर्थकों ने जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। साथ ही मौन धरने और सोशल मीडिया पर धोलावाड़ से पेयजल रोकने की बात भी कही थी। विधायक की ओर से अधिवक्ता दिनेश अटोलिया और नंदकिशोर कटारिया ने पैरवी की जिस पर एसडीएम न्यायालय ने सभी को जमानत दे दी है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, इस 5 दिसंबर को विधायक डोडियार जिला अस्पताल पंहुचे थे। यहां डॉ. सीपीएस राठौर के साथ उनका विवाद हो गया था। इस विवाद का वीडियो भी सामने आया था। इसमें देखा गया था कि दोनों के बीच खूब तू-तू, मैं-मैं हुई थी।
इसके अगले दिन विधायक धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर केस दर्ज किया। डॉक्टरों ने भी विधायक के बर्ताव को लेकर थाने में शिकायत की थी।
इसके बाद पुलिस को यह सूचना मिली कि डॉक्टर के सस्पेंड नहीं होने के विरोध में विधायक व उनके समर्थक 11 दिसम्बर बुधवार को बिना अनुमति के नेहरु स्टेडियम में आंदोलन करने वोले हैं। यहां जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में भीड़ नहीं आ सके इसलिए बैरिकेडिंग की। साथ ही विधायक डोडियार को गिरफ्तार भी कर लिया।
13 लोग हुए थे गिरफ्तार
बता दें, 11 दिसम्बर को सुबह में विधायक अपने समर्थकों के साथ बंजली हवाई पट्टी पहुंचे। यहां पुलिस ने विधायक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर सर्किल जेल भेज दिया। इसके बाद जानकारी मिलने पर विधायक के समर्थक आदिवासी बंजली हवाई पट्टी पहुंचे और धीरे-धीरे रिहाई की मांग को लेकर 4.30 बजे रतलाम-सैलाना रोड के बीच तक आ गए।
पुलिस की सख्ती के बावजूद सभी समर्थक रतलाम-बांसवाड़ा मुख्य रोड पर बैठ गए और करीब 5 घंटे तक प्रदर्शन किया। इसके अलावा तीन दिन बाद भी डॉक्टर का निलंबन और विधायक की जमानत नहीं होने पर कलेक्ट्रेट व एसपी ऑफिस के घेराव की चेतावनी दी थी।
इसलिए नहीं मिली थी जमानत
बुधवार शाम को विधायक को रिहा करने एवं डॉक्टर्स को तीन दिन में सस्पेंड करने के आश्वासन पर समर्थकों ने आंदोलन को समाप्त किया। हालांकि गुरूवार और शुक्रवार को एसडीएम अनिल भाना के हाईकोर्ट इंदौर जाने के कारण एसडीएम कार्यालय से विधायक को जमानत नही मिल सकी थी।
इसके बाद शुक्रवार देर रात तक कलेक्ट्रेट में डटे विधायक के समर्थकों ने शनिवार को जमानत नहीं मिलने पर जेल भरो आंदोलन करने और मौन धरना करने की चेतावनी दी। इसके बाद शनिवार को विधायक कमलेश्वर डोडियार को चौथे दिन जमानत मिल सकी।
Comments (0)