केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के लिए शनिवार देर रात रायपुर पहुंचे. उनके रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही सीएम साय, डिप्टी सीएम साव, डिप्टी सीएम शर्मा ने उनका स्वागत किया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. उनका कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जब वे रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे. इसके बाद, गृहमंत्री शाह दोपहर ढाई बजे जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगे.
गृह मंत्री शाह का अगला कार्यक्रम 5:15 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस में निर्धारित है, जहां वे आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद, केंद्रीय गृह मंत्री कल जवानों से मुलाकात करेंगे.
अमित शाह का यह दौरा कई दृष्टियों से विशेष है, क्योंकि यह मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के लिए किए गए ऐलान के बाद उनका पहला बस्तर दौरा है. इस दौरान बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।अमित शाह के इस दौरे के दौरान बस्तर के लिए कुछ अहम घोषणाएं की जा सकती हैं।
Comments (0)