भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव नजदीक है और किसी भी वक्त निर्वाचन आयोग आचार संहिता लगा सकता है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर मध्य प्रदेश की जनता से अपील की है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए लिखा मध्य प्रदेश के सम्मानित नागरिको,लोक सभा चुनाव में कुछ ही हफ़्ते बचे हैं। प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यक है कि यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, ना कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर। एक तरफ़ कांग्रेस पार्टी है जिसने स्पष्ट वादा किया है कि किसानों को MSP की गारंटी दी जाएगी।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव नजदीक है और किसी भी वक्त निर्वाचन आयोग आचार संहिता लगा सकती है।
Comments (0)