मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर एमपी के लोगों के लिए बड़ी खबर आई हैं। ग्वालियर चम्बल को यूएनईएससीओ (UNESCO) द्वारा सीटी आफ म्यूजिक के रूप में चुना गया है। ग्वालियर से महान संगीतकार तानसेन हुए और ग्वालियर की संगीत को संरक्षित व प्रसारित करने का कार्य सिंधिया घराने द्वारा सदियों से किया जा रहा है। आज भी महल में पीढ़ियों से संगीतकारों के परिवार रह कर अपनी साधना कर रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर का नाम UNESCO के सिटी में शामिल हो इसके लिए समर्थन पत्र जून के माह में लिखा था। उन्होंने इस पत्र में ग्वालियर के महान सांस्कृतिक व संगीत के इतिहास की चर्चा की व ग्वालियर घराने के महान संगीतकार बैजू बावरा व तानसेन का भी जिक्र किया था।
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर एमपी के लोगों के लिए बड़ी खबर आई हैं। ग्वालियर चम्बल को यूएनईएससीओ (UNESCO) द्वारा सीटी आफ म्यूजिक के रूप में चुना गया है।
Comments (0)