राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से मुखातिब हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना पर अहम बयान दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि इस योजना से सरकार पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इसके बावजूद योजना को जारी रखने का संदेश देते हुए सीएम ने कहा कि इसके लिए सरकार आय भी बढ़ा रही है। लाड़ली बहना योजना पर सीएम मोहन यादव ने बताया कि अभी तक 1 करोड़ 29 लाख बहनों को 19212 करोड़ रुपए राशि दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही सब कह रहे थे ये योजना चल नहीं पाएगी, आर्थिक लोड़ पडे़गा। सीएम ने स्वीकार किया कि योजना से सरकार पर लोड़ पड़ रहा है लेकिन इसे चालू रखने का उपाय भी बताया।
> सीएम मोहन यादव ने बताया कि सरकार अपने आय के साधन बढ़ाती जाए। जब आय बढ़ाएंगे तो स्वत: ही सभी व्यवस्थाओं को संचालित करने लिए सक्षम हो जाते हैं। हमने इस दिशा में काम किया। जनकल्याणकारी योजनाओं खासकर बहनों की योजनाओं को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।
Comments (0)