मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस बार के सत्र में कुल पांच बैठके होने वाली हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मोहन सरकार मध्य प्रदेश का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि मोहन सरकार सत्र शुरू होने से पहले कैबिनेट बैठक करके इसको मंजूरी मिल सकती है। जबकि इस सत्र में आधा दर्जन विभागों के विधेयक भी पास होने हैं। पांच दिन चलने वाले सत्र का समापन 20 दिसंबर को होने वाला है।
शासकीय प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी
विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा चालू वित्त वर्ष का अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं, मोहन सरकार ने पहले ही सभी विभागों से प्रस्ताव मंगा लिए थे, ऐसे में अनुपूरक बजट को अभी कैबिनेट से मंजूरी मिलना बाकी है। यह बजट साल 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट होगा। हालांकि बताया जा रहा है कि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। वहीं बजट पेश होने के बाद अन्य शासकीय प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।
एमपी विनियोग विधेयक 2024 भी पेश किया जाएगा
वहीं शीतकालीन सत्र में 17 दिसंबर को सुबह प्रश्नोत्तर काल होगा जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि अनुपूरक बजट के अलावा एमपी विनियोग विधेयक 2024 भी पेश किया जाएगा। जबकि प्रश्नोत्तर काल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण में भी कई अहम मुद्दो पर चर्चा होगी। इस बार के शीतकालीन सत्र में कुल 1070 ऑनलाइन सवाल लगाए गए हैं, जबकि 696 प्रश्न ऑफ लाइन लगे हुए हैं। कुल सवालों की संख्या 1766 है जो सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने लगाए हैं। इन सभी सवालों के जवाबों की तैयारियां भी विभागों की तरफ से मंगा ली गई है।
कांग्रेस ने की सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलना है, लेकिन कांग्रेस सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग कर रही है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने सत्र को छोटा बताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने सीएम मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से इसकी मांग की है।
Comments (0)