CG NEWS : दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे घर वापसी आइये अभियान को एक और सफलता मिली 10 माओवादियों ने नक्सली विचार धारा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो कर दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यप ओर एस पी गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण किये सभी 10 नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी में थे सक्रिय। पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्यवाही से अब भूले भटके नोजवान घर लौट रहे है छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नक्सली पुनर्वास नीति के तहत सभी नक्सली को 25 25 हज़ार प्रोत्साहन राशि दी गई ओर सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।अब तक घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर 180 इनामी नक्सली सहित 815 माओवादी समर्पण कर चुके है और समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके है।
MP/CG
Comments (0)