एमपी में मंगलवार को प्रदेश में सर्दी का कहर जारी रहा। भोपाल समेत सात शहरों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जबकि 10 शहरों में शीतलहर का असर देखा गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया।
इन 10 शहरों में शीतलहर
मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल, पचमढ़ी, राजगढ़, खजुराहो, मंडला, नौगांव और उमरिया में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। भोपाल, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, उमरिया, मंडला, नौगांव और पचमढ़ी में शीतलहर का असर रहा। जबकि शहडोल और सिवनी में तीव्र शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में उत्तर-पश्चिम भारत में जेट स्ट्रीम सक्रिय है, वहीं बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
19 जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट
मौसम विभाग ने 19 जिलों में कोल्ड वेव और पाला के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रायसेन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना शामिल हैं। मौसम विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञों के अनुसार, बुधवार से शीतलहर का प्रभाव कम होने की संभावना है और कुछ दिनों तक राहत मिल सकती है। साथ ही, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, रायसेन, मंडला और छतरपुर में पाले का असर रहेगा, जिससे बर्फ जमने का अनुमान भी जताया गया है।
Comments (0)